Jharkhand Medical College Ragging: जूनियर छात्रा की रैगिंग का मामला, MBBS के 7 छात्र निलंबित

पौड़ी जिले के श्रीनगर में स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कॉलेज के सात वरिष्ठ छात्रों को प्रथम वर्ष के छात्रों की रैगिंग करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है

प्रतिकात्मक तस्वीर - (Photo Credits: Twitter PTI)

Jharkhand Medical College Ragging: पौड़ी जिले के श्रीनगर में स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कॉलेज के सात वरिष्ठ छात्रों को प्रथम वर्ष के छात्रों की रैगिंग करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग के पोर्टल पर एक पीड़ित छात्र द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि 11 नवंबर की रात सीनियर छात्रों ने उसे अपशब्द कहे और छात्रावास की छत पर उसे निर्वस्त्र (कपड़े उतारने) होने को मजबूर किया गया.

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर चंद्रमोहन सिंह रावत ने बताया कि अगले दिन पोर्टल से मामले की जानकारी मिलने के बाद संस्थान ने एक जांच समिति गठित की थी। जांच में मामला सही पाए जाने पर 2019 बैच के पांच और 2020 बैच के दो छात्रों सहित कुल सात छात्रों को तीन माह के लिए शैक्षणिक गतिविधियों से निलंबित कर दिया गया है. यह भी पढ़े: Hyderabad Student Ragging Case: हैदराबाद बिजनेस स्कूल के आठ छात्र रैगिंग मामले में गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि आरोपी छात्रों को कॉलेज के छात्रावास से स्थायी रूप से निष्कासित कर दिया गया है. प्रोफेसर रावत ने कहा कि अगर इस घटना की पुनरावृत्ति होती है तो आरोपी छात्रों को पूरे सत्रके लिए निलंबित कर दिया जाएगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\