देश की खबरें | उत्तराखंड : सहस्त्रधारा में सेल्फी लेते नदी में गिरी मेडिकल की छात्रा की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. देहरादून में प्रसिद्ध सहस्त्रधारा पर्यटन स्थल में मेडिकल की एक छात्रा नहाते समय सेल्फी लेने के दौरान पैर फिसलने से नदी में जा गिरी और उसकी मौत हो गयी ।
देहरादून, सात अगस्त देहरादून में प्रसिद्ध सहस्त्रधारा पर्यटन स्थल में मेडिकल की एक छात्रा नहाते समय सेल्फी लेने के दौरान पैर फिसलने से नदी में जा गिरी और उसकी मौत हो गयी ।
राजपुर के पुलिस थानाध्यक्ष जितेंद्र चौहान ने सोमवार को बताया कि उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के एक मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष में पढ़ने वाली स्वाति जैन (20) अपने एक मित्र के साथ रविवार को सहस्त्रधारा घूमने गयी थी ।
उन्होंने बताया कि दोनों सहस्त्रधारा में ऊपर की ओर जाकर नहाने लगे और इसी दौरान स्वाति एक पत्थर पर चढ़कर अपने मोबाइल फोन से सेल्फी लेने लगी । सेल्फी लेने के चक्कर में उसका पैर फिसल गया और वह सीधे नदी में जा गिरी ।
बारिश के कारण उफनाई नदी के तेज बहाव में स्वाति को बहते देख उसके मित्र तथा अन्य लोगों ने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी ।
पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम ने नदी में गहन तलाशी अभियान चलाया और घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर दूर उसे बेहोशी की हालत में रस्सियों की सहायता से बाहर निकाला ।
चौहान ने बताया कि स्वाति को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली की रहने वाली स्वाति के माता—पिता देहरादून पहुंच गए हैं। स्वाति के शव का सोमवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा और फिर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)