![Uttarakhand: स्थानीय लोगों ने मंदिर पर बुलडोजर चलाने की धमकी देने वाले भीम आर्मी नेता की गिरफ्तारी की मांग की Uttarakhand: स्थानीय लोगों ने मंदिर पर बुलडोजर चलाने की धमकी देने वाले भीम आर्मी नेता की गिरफ्तारी की मांग की](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/01/resize-84-380x214.jpg)
उत्तरकाशी, 17 जनवरी : उत्तराखंड (Uttarakhand) में करणी सेना के नेतृत्व में ग्रामीणों के एक समूह ने सोमवार को मोरी बाजार में एक विरोध मार्च निकाला और भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनजीत सिंह नौटियाल (Manjeet Singh Nautiyal) को उनके उस बयान के लिए गिरफ्तार करने की मांग की, जिसमें दलितों को प्रवेश करने से रोकने पर एक मंदिर पर बुलडोजर चलाने की धमकी दी गई थी.
पुलिस क्षेत्राधिकारी एसएस भंडारी ने कहा कि करणी सेना के नेता ठाकुर शक्ति सिंह के नेतृत्व में मोरी बाजार में निकाले गए विरोध मार्च में लोगों ने नौटियाल के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने नौटियाल पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने तथा क्षेत्र में शांति भंग करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की. यह भी पढ़ें : एमएलसी चुनाव को लेकर एमवीए में भ्रम, उद्धव गुट हमेशा कुर्बानी नहीं दे सकता : संजय राउत
नौटियाल ने शनिवार को उस व्यक्ति के परिवार से मुलाकात की थी, जिसे हाल ही में सलरा गांव में एक मंदिर में प्रवेश करने के लिए उच्च जाति के पुरुषों द्वारा जलती हुई लाठी से बेरहमी से पीटा गया था. घायल दलित युवक के परिवार के सदस्यों के साथ मुलाकात में नौटियाल ने कहा था कि अगर समुदाय के लोगों को मंदिर में प्रवेश करने से रोका गया तो वह मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगे.