देहरादून, दो सितंबर उत्तराखंड सरकार पर्यटन के क्षेत्र से जुडे़ लोगों को अब तक 3.66 करोड रुपये की राशि दे चुकी है । सरकारी बयान में इसकी जानकारी दी गयी है ।
सरकारी बयान के अनुसार, कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित पर्यटन क्षेत्र के लिए घोषित कोविड राहत पैकेज के अंतर्गत 31 अगस्त तक राज्य के कुल 9398 लोगों के खातों में 3,66,37,580 रू स्थानांतरित किए जा चुके हैं ।
बयान में कहा गया है कि पर्यटन विभाग में पंजीकृत होटल, रैस्टोरेंट व होम स्टे के कार्मिकों को राहत राशि वितरित की जानी शुरू हो गई है । राज्य सरकार द्वारा इन्हें पांच माह तक दो—दो हजार रू की राहत राशि सीधे उनके बैंक खातों में दी जाएगी ।
संबंधित होटल, रैस्टोरेंट व होम स्टे द्वारा पर्यटन विभाग के पोर्टल पर अपने जिन कार्मिकों के नाम अपलोड किये जा रहे हैं, उनके खातों में पर्यटन विभाग अनुमन्य सहायता राशि स्थानांतरित कर रहा है ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 21 जुलाई को कोविड-19 से प्रभावित पर्यटन और चारधाम यात्रा से जुडे लोगों के लिए 200 करोड रू के पैकेज की घोषणा की थी । उन्होंने कहा था कि इससे लगभग 1.64 लाख परिवार लाभान्वित होंगे ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)