सपा शासनकाल में 'विफल' राज्य रहा उत्तर प्रद‍ेश भाजपा शासनकाल में बना 'सुरक्षित' राज्य : आदित्यनाथ

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार को बजट पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) के शासनकाल में उत्तर प्रदेश एक 'विफल' राज्‍य था लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शासनकाल में प्रदेश एक सुरक्षित राज्य बन गया है।

CM Yogi Adityanath | PTI

लखनऊ, 10 फरवरी: उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार को बजट पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) के शासनकाल में उत्तर प्रदेश एक 'विफल' राज्‍य था लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शासनकाल में प्रदेश एक सुरक्षित राज्य बन गया है.

योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पोते जयंत सिंह चौधरी की सपा से बढ़ती दूरियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि हम सोच रहे थे कि बजट भाषण में किसानों की बात आएगी तो अखिलेश चौधरी चरण सिंह का स्मरण करेंगे लेकिन उन्होंने नहीं किया.

अखिलेश पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा, '' कोई इनके (सपा) साथ आने को तैयार नहीं है क्योंकि सबको मालूम है कि पता नहीं कब किसको धोखा दे दें.'' अखिलेश द्वारा बजट को 'बड़ा' और बेकार बताने की टिप्पणी पर योगी ने कहा, ''हो सकता है कि नेता प्रतिपक्ष को बजट के आकार को लेकर आपत्ति हो क्योंकि यह सबसे बड़ा बजट है.''

योगी ने कहा कि इस वर्ष का बजट 2012 की तुलना में तीन गुना अधिक है. बजट का आकार बड़ा केवल व्यय की दृष्टि से नहीं बल्कि प्रदेश की 25 करोड़ जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप है. मुख्‍यमंत्री ने बजट की सराहना करते हुए कहा, ''यह बजट विकसित उप्र की परिकल्पना को साकार करने वाला बजट बनेगा.''

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\