जौनपुर, तीन जून उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में मंगलवार को एक अनियंत्रित ट्रेलर ने एक मोटरसाइकिल को रौंद दिया, जिससे बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना सरायख्वाजा थानाक्षेत्र के सुल्तानपुर गौर-जमुहाई रोड पर हुई।
सरायख्वाजा थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान अमला यादव (50) व मोहित यादव (20) के रूप में हुई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
अधिकारी ने बताया कि शालू (18 वर्ष) गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना के शिकार तीनों लोग काजीबाजार गांव के रहने वाले हैं।
अधिकारी ने बताया कि ट्रेलर का चालक मौके से फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है और ट्रेलर चालक की तलाश की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY