देश की खबरें | उत्तर प्रदेश: लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार, नकदी और दो पिस्तौल बरामद
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में दिवाली से एक दिन पहले हथियार दिखाकर एक लाख रुपये की लूट को अंजाम देने की घटना में शामिल तीन युवकों को पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
भदोही, 21 नवंबर उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में दिवाली से एक दिन पहले हथियार दिखाकर एक लाख रुपये की लूट को अंजाम देने की घटना में शामिल तीन युवकों को पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो पिस्तौल, चार कारतूस, एक तमंचा, 32,000 रुपये नकदी और तीन मोबाइल बरामद किए।
पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि आरोपियों की पहचान सूरज गौतम, रोहित यादव और नितेश पांडेय के रूप में हुई, जो प्रयागराज जिले के हंडिया इलाके के रहने वाले हैं।
उन्होंने बताया सीसीटीवी कैमरे की मदद से सुरियावां थाना और स्वाट टीम ने बृहस्पतिवार तड़के गुआली नहर पुलिया से इन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में इन युवकों ने बताया कि लूट के एक लाख रुपये उन्होंने नये कपड़े, पटाखे और मिठाई खरीदकर खर्च कर दिए।
जिले के सुरियावां थानाक्षेत्र में 30 अक्टूबर को शारदा प्रसाद मौर्य एक लाख रुपये लेकर मोटरसाइकिल से निकले थे कि तभी तीनों युवकों ने पिस्तौल दिखाकर उनका बैग लूट लिया और फरार हो गए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)