देश की खबरें | उत्तर प्रदेश : मृत भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोपी सपा कार्यकर्ता गिरफ्तार

बिजनौर (उप्र), 21अप्रैल उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी के निधन पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में समाजवादी पार्टी (सपा) के एक कार्यकर्ता को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बिजनौर थाना क्षेत्र के गांव झालारा निवासी फैजान ने मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश कुमार के शनिवार को बीमारी के चलते हुए निधन को लेकर सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट की थी।

पुलिस में मामले की शिकायत होने पर आरोपी फैजान को गिरफ्तार कर लिया गया।

सूत्रों के मुताबिक, आरोपी मुरादाबाद लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी रुचि वीरा का समर्थक बताया जाता है।

रुचि वीरा पूर्व में बिजनौर से विधायक भी रह चुकी हैं।

मुरादाबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी 72 वर्षीय कुंवर सर्वेश कुमार का शनिवार को निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)