देश की खबरें | उत्तर प्रदेश : लूटपाट करने वाले गिरोह के पांच सदस्य मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

भदोही, 17 जुलाई उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में पुलिस ने लूटपाट करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों को बुधवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किये गये पांच बदमाशों में से तीन गोली लगने से घायल हुए हैं।

पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम ने सुबह कठौता-सुरवाया मार्ग पर दो मोटरसाइकिलों पर सवार पांच लोगों का पीछा किया।

उन्होंने बताया कि इस दौरान उन बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलायी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए गोविंदा पटेल, दीपक सरोज और गोविंदा गौतम नाम के बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गये।

अधिकारी ने बताया कि उन्हें और उनके दो अन्य साथियों उमेश पाल और आदर्श विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने पकड़े गये बदमाशों के पास से चार किलो से अधिक जेवर, 10 हजार रुपये नकद, दो मोटरसाइकिल और तीन देशी पिस्तौल बरामद की हैं।

कात्यायन ने बताया कि घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

उन्होंने बताया कि ये पांचों बदमाश हाल ही में गोपीगंज इलाके में एक आभूषण विक्रेता से लूटपाट करने वाले गिरोह के सदस्य हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)