USA क्रिकेट ने पात्रता जरूरत पूरी की, जोनाथन एटकीसन को बनाया CEO
अमेरिका क्रिकेट (यूएसएसी) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के एसोसिएट देश के रूप में अयोग्य ठहराए जाने से बचने के लिए दो महत्वपूर्ण आवश्यकताओं में से एक को पूरा करते हुए जोनाथन एटकीसन को एक अगस्त से अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ)नियुक्त किया है।
न्यूयॉर्क, 28 जुलाई: अमेरिका क्रिकेट (यूएसएसी) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के एसोसिएट देश के रूप में अयोग्य ठहराए जाने से बचने के लिए दो महत्वपूर्ण आवश्यकताओं में से एक को पूरा करते हुए जोनाथन एटकीसन को एक अगस्त से अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ)नियुक्त किया है. यह भी पढ़ें: ICC ने अमेरिका क्रिकेट को 12 महीनों के किया सस्पेंड, दे दी बड़ी चेतवानी
यूएसएसी को इस महीने की शुरुआत में आईसीसी ने दो मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए ‘नोटिस’ दिया था. सीईओ की नियुक्ति नहीं होना इसमें से एक कारण था जबकि दूसरा कारण यूएसएसी का अमेरिका ओलंपिक और पैरालंपिक समिति (यूएसओपीसी) द्वारा निर्धारित संचालन नियमों को पूरा नहीं करना था.
नियमों के अनुसार प्रत्येक खेल संघ के लिए राष्ट्रीय संचालन संस्था (एनजीबी) का दर्जा प्राप्त करना आवश्यक है. यह लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक खेलों में शामिल किए गए सभी खेलों के लिए आवश्यक है.
पिछले साल मुंबई में अपने 141वें सत्र और कार्यकारी बोर्ड की बैठक के दौरान अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने लॉस एंजिल्स खेलों में क्रिकेट को शामिल करने को मंजूरी दे दी थी. यूएसएसी ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘‘यूएसए क्रिकेट एक अगस्त 2024 से अपने नए सीईओ के रूप में जोनाथन एटकीसन की नियुक्ति की घोषणा करता है.’’
एटकीटन इससे पहले अमेरिका रग्बी के साथ मुख्य परिचालन अधिकारी के रूप में जुड़े हुए थे. उन्होंने राष्ट्रीय खेल संघों में 15 साल से अधिक समय तक काम करने का अनुभव है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)