अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुलीवन भारत की यात्रा पर जाएंगे: व्हाइट हाउस

भारत के प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी के लगातार तीसरी बार शपथ लेने की तैयारी के बीच अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलीवन अमेरिका-भारत साझा प्राथमिकताओं पर नयी सरकार के साथ चर्चा करने के लिए नयी दिल्ली जाएंगे.

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुलीवन भारत की यात्रा पर जाएंगे: व्हाइट हाउस
White House (Photo Credits: Wikimedia Commons)

वाशिंगटन, 6 जून : भारत के प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी के लगातार तीसरी बार शपथ लेने की तैयारी के बीच अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलीवन अमेरिका-भारत साझा प्राथमिकताओं पर नयी सरकार के साथ चर्चा करने के लिए नयी दिल्ली जाएंगे. व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी.

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने प्रधानमंत्री मोदी को फिर से चुने जाने पर बधाई देने के लिए बुधवार को फोन किया और इसी दौरान दोनों नेताओं के बीच सुलीवन की यात्रा पर चर्चा की गई. व्हाइट हाउस ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात की और उन्हें तथा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को भारत के आम चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी.’’ बाइडन ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में 65 करोड़ भारतीयों के हिस्सा लेने पर उनकी सराहना की. यह भी पढ़ें : Ghaziabad Fire Breaks: नोएडा, गाजियाबाद में एसी फटने से घर में आग लगने की घटनाएं

व्हाइट हाउस ने कहा, ‘‘दोनों नेताओं ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलीवन की नयी दिल्ली की आगामी यात्रा पर भी चर्चा की. इस यात्रा के दौरान नयी सरकार के साथ विश्वसनीय, रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी सहित अमेरिकी-भारत प्राथमिकताओं पर बातचीत की जाएगी.’’ सुलीवन की भारत यात्रा की तारीख की घोषणा फिलहाल नहीं की गई है लेकिन उम्मीद है कि यह यात्रा प्रधानमंत्री मोदी के तीसरी कार्यकाल के लिए शपथ लेने के कुछ दिनों के भीतर होगी.


संबंधित खबरें

रोजगार मेला आत्मनिर्भर बनने की दिशा में महत्वपूर्ण पड़ाव: गजेंद्र सिंह शेखावत

Odisha: ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, विकास कार्यों पर हुई चर्चा

PM Modi in Rozgar Mela: पीएम मोदी ने 16वें रोजगार मेले में 51,000 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, बोले- युवा राष्ट्र निर्माण के सिपाही

Maratha Military Landscapes: मराठा मिलिट्री लैंडस्केप UNESCO की विश्व धरोहर सूची में शामिल, PM मोदी ने दी बधाई

\