अमेरिका में सड़क दुर्घटना में सांसद जैकी वालोरस्की और उनके दो कर्मचारियों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. वाशिंगटन, चार अगस्त (एपी) अमेरिका के इंडियाना राज्य में एक सड़क दुर्घटना में रिपब्लिकन पार्टी की नेता एवं सांसद जैकी वालोरस्की और उनके दो कर्मचारियों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

वाशिंगटन, 4 अगस्त : अमेरिका के इंडियाना राज्य में एक सड़क दुर्घटना में रिपब्लिकन पार्टी की नेता एवं सांसद जैकी वालोरस्की और उनके दो कर्मचारियों की मौत हो गयी. पुलिस ने यह जानकारी दी. रिपब्लिकन पार्टी की नेता जैकी वालोरस्की अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा में इंडियाना राज्य का प्रतिनिधित्व करती थीं.

एल्खर्ट काउंटी शेरिफ कार्यालय ने कहा कि यह दुर्घटना बुधवार अपराह्न करीब 12 बजकर 30 मिनट पर हुई, जब एक कार राज्य राजमार्ग पर अपनी लेन को पार कर गई और वालोरस्की की एसयूवी से टकरा गई. अधिकारियों के मुताबिक एसयूवी में वालोरस्की (58) के अलावा उनके दो कर्मचारी भी मौजूद थे. एसयूवी से टकराने वाली कार की महिला चालक की भी इस दुर्घटना में मौत हो गयी. यह भी पढ़ें : लाहौर में 1200 साल पुराने वाल्मिकी मंदिर का किया जाएगा जीर्णोद्धार

वालोरस्की अमेरिकी कांग्रेस की कई समितियों की सदस्य भी रही हैं. वह पहली बार 2012 में इंडियाना राज्य से निर्वाचित हुई थीं. वालोरस्की के चीफ ऑफ स्टाफ टिम कमिंग्स ने एक बयान में कहा, “वह अपने प्रभु ईसा मसीह के पास चली गयी हैं. कृपया उनके परिवार के लिए प्रार्थनाएं करें.”

Share Now

\