तहव्वुर राणा को प्रत्यर्पित करने के भारत के अनुरोध पर गौर करे अमेरिकी अदालत: बाइडन प्रशासन

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने संघीय अदालत से पाकिस्तानी मूल के कनाडाई कारोबारी तहव्वुर राणा को प्रत्यर्पित करने के भारत के अनुरोध पर गौर करने की अपील की है।

जो बाइडन (Photo Credits: Getty Images)

वाशिंगटन, 23 मार्च: अमेरिका (America) के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के प्रशासन ने संघीय अदालत से पाकिस्तानी (Pakistani) मूल के कनाडाई कारोबारी तहव्वुर राणा को प्रत्यर्पित करने के भारत (India) के अनुरोध पर गौर करने की अपील की है. राणा पर मुम्बई में 2008 में हुए आतंकवादी हमलों में संलिप्तत होने का आरोप है. यह भी पढ़े:  US: कोलोराडो के सुपरमार्केट में गोलीबारी, एक पुलिस अधिकारी सहित 10 लोगों की मौत, संदिग्ध आरोपी गिरफ्तार

 लॉस एंजिलिस में अमेरिकी संघीय अदालत में प्रतिवेदन दाखिल करते हुए सहायक अमेरिकी अटॉर्नी जॉन जे लुलजियन ने कहा कि मुम्बई आतंकवादी हमले के मामले में राणा (59)को भारत प्रत्यर्पित करने के सभी मानदंड पूरे होते हैं.

राणा ने स्वयं को भारत प्रत्यर्पित किए जाने का चार फरवरी को विरोध करते हुए दलील दी थी कि जिन अपराधों के लिए उसके प्रत्यर्पण की अपील की गई है, उनमें उसे पहले ही बरी किया जा चुका है. लॉस एंजिलिस में यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की न्यायाधीश जैकलीन शूलजियन ने मामले की सुनवाई के लिए 22 अप्रैल की तारीख तय की है.

लुलजियन ने सोमवार को अदालत में दाखिल किए 61 पृष्ठ के प्रतिवेदन में कहा, ‘‘ अमेरिका सम्मानपूर्वक अनुरोध करता है कि प्रत्सर्पण के मामले पर 22 अप्रैल 2021 की सुनवाई के बाद, अदालत भारत के राणा को प्रत्यर्पित करने के अनुरोध पर गौर करे.’’

लुलजियन ने कहा, ‘‘ भगौड़ा तहव्वुर राणा मुम्बई आतंकवादी हमले के मामले में संलिप्तता के अपराध में सुनवाई के लिए वांछित है, जिसमें 166 लोग मारे गए थे, 239 लोग घायल हुए थे और करीब 1.50 अरब डॉलर की सम्पत्ति का नुकसान हुआ था.’’

भारत-अमेरिका प्रत्यर्पण संधि के अनुसार, भारत सरकार ने राणा को प्रत्यर्पित करने के लिए औपचारिक अनुरोध किया है, और संयुक्त राज्य अमेरिका ने इस प्रत्यर्पण कार्यवाही को शुरू किया है. डेविड कोलमेन हेडली के बचपन के दोस्त राणा (59) को 2008 के मुम्बई आतंकवादी हमलों में संलिप्तता के लिये भारत के प्रत्यर्पण अनुरोध पर 10 जून को लॉस एंजिलिस से दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया था. हमलों में छह अमेरिकी नागरिकों समेत कुल 166 लोगों की मौत हो गई थी. भारत ने उसे भगौड़ा घोषित कर रखा है.

मुम्बई आतंकवादी हमलों की साजिश रचने में लश्कर-ए-तैयबा का पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी कोलमैन हेडली शामिल था. उसे इस मामले में सरकारी गवाह बनाया गया था और वह हमले में अपनी भूमिका के लिये फिलहाल अमेरिका की जेल में 35 साल के कारावास की सजा काट रहा है.

राणा के वकीलों ने पिछले सप्ताह लास एंजिलिस की जिला अदालत में न्यायाधीश जैकलीन केलोनियन के समक्ष प्रत्यर्पण का विरोध करते हुए याचिका दायर की थी. राणा के वकीलों ने दलील दी कि अमेरिका-भारत प्रत्यर्पण संधि के अनुच्छेद छह के तहत राणा को भारत प्रत्यर्पित नहीं किया जा सकता क्योंकि जिन अपराधों के लिये उसके प्रत्यर्पण का अनुरोध किया गया है, उसमें उसे पहले ही बरी किया जा चुका है. साथ ही संधि के अनुच्छेद 9 के तहत भी उसे प्रत्यर्पित नहीं किया जा सकता क्योंकि सरकार ने कथित अपराधों में राणा की संलिप्तता पर विश्वास करने के संभावित कारण नहीं बताए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

South Africa vs Pakistan 2nd Test 2025 Day 4 Preview: आज साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच चौथा दिन, यहां जानें, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

South Africa vs Pakistan 2nd Test 2025 Day 4 Live Streaming: चौथे दिन पाकिस्तान की नजरें बड़ा स्कोर बनाने पर होगी, साउथ अफ्रीका जल्दी ऑल आउट करना चाहेगी, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

South Africa vs Pakistan, 2nd Test Day 3 Full Highlights: तीसरे दिन का खेल खत्म, पाकिस्तान ने दूसरी पारी में की वापसी, शान मसूद और बाबर आजम ने खेली शानदार पारी; यहां देखें तीसरे दिन के खेल का पूरा हाइलाइट्स

Zimbabwe vs Afghanistan, 2nd Test Day 4 Full Highlights: चौथे दिन का खेल खत्म, अफगानिस्तान जीत से दो विकेट दूर, जिम्बाब्वे को जीत के लिए 73 रनों की दरकार; यहां देखें चौथे दिन के खेल का पूरा हाइलाइट्स

\