कोलोराडो: अमेरिका (United States) के कोलोराडो प्रांत के बोल्डर में एक सुपरमाकेर्ट में अचानक हुई गोलीबारी में एक पुलिस अधिकारी सहित कम से कम 10 लोगों के मारे जाने की खबर है. जबकि कई लोग घायल हुए है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. संदिग्ध भी घायल बताया जा रहा है और उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस इस गोलीबारी का मकसद पता लगाने में जुटी हुई है. अमेरिका में हुए अध्ययन के अनुसार टीका 79 प्रतिशत तक प्रभावी: एस्ट्राजेनेका
बोल्डर पुलिस विभाग के कमांडर ने मीडिया को बताया कि अधिकारियों ने घटना स्थल पर जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है. उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि अभी गोलाबीरी में कितने लोग मारे गए हैं. जैसे ही पता चलेगा हम इस बात की भी जानकारी दे देंगे. बोल्डर काउंटी के जिला अटॉर्नी माइकल डोगर्टी ने कहा कि मृतकों की संख्या बाद में बताया जाएगा.
मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका में कोलोराडो के बोल्डर में सुपरमाकेर्ट के दुकान में एक बंदूकधाारी को देखा गया था. बोल्डर पुलिस ने इसे लेकर लोगों को अलर्ट कर दिया था. थोड़ी ही देर बाद इलाके में गोलीबारी हुई, जिसमें कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी.
#UPDATE | United States: Police say 'multiple' people including a police officer have lost their lives in the shooting at a supermarket in Boulder, Colorado.
"A suspect is in custody. He was injured and is being treated for his injury at a hospital," an officer says. https://t.co/Mq6syeLoSA pic.twitter.com/d5xHi6SDdX
— ANI (@ANI) March 23, 2021
बोल्डर पुलिस विभाग ने ट्वीट किया, 'हमारे पास कई पीड़ित हैं, जिन्होंने अपनी जान गंवाई. पीड़ितों में से एक बोल्डर पुलिस अधिकारी है. मीडिया को परिवारों की गोपनीयता का सम्मान करने के लिए कहा गया है. जांच चल रही है. परिवारों को सूचित किए जाने तक पीड़ितों के बारे में कोई संख्या जारी नहीं की जाएगी.'
एक वरिष्ठ कानून प्रवर्तन स्रोत ने सीएनएन को बताया कि गोलीबारी में AR-15 स्टाइल राइफल इस्तेमाल की गई थी. लेकिन पुलिस अधिकारियों ने इस बारे में कोई जानकारी अभी नहीं दी है.
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जेक साकी का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) को बोल्डर सुपरमार्केट की घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है और अधिकारी उन्हें पल-पल की खबर दे रहे हैं. बता दें कि पिछले हफ्ते जॉर्जिया के अटलांटा में मसाज पार्लर में एक बंदूकधारी ने आठ लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी.