विदेश की खबरें | अमेरिका : परिवार को मारने की साजिश रचने के आरोपी भारतीय मूल के चिकित्सक पर प्रतिबंध

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. कैलिफोर्निया में अपने परिवार को पर्वतीय क्षेत्र से गिराकर मार डालने की कोशिश करने वाले भारतीय मूल के चिकित्सक पर हत्या के प्रयास के कई आरोप लगाए गए हैं और अमेरिका की एक अदालत ने 41 वर्षीय चिकित्सक को मरीजों को देखने और उन्हें दवाएं लिखने से प्रतिबंधित कर दिया है।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

न्यूयॉर्क (अमेरिका), 15 जून कैलिफोर्निया में अपने परिवार को पर्वतीय क्षेत्र से गिराकर मार डालने की कोशिश करने वाले भारतीय मूल के चिकित्सक पर हत्या के प्रयास के कई आरोप लगाए गए हैं और अमेरिका की एक अदालत ने 41 वर्षीय चिकित्सक को मरीजों को देखने और उन्हें दवाएं लिखने से प्रतिबंधित कर दिया है।

धर्मेश ए. पटेल पेशे से रेडियोलॉजिस्ट है और उस पर जनवरी में अपनी कार को जानबूझकर पर्वतीय क्षेत्र से नीचे गिराने का आरोप है। कार में पटेल की पत्नी और उसके दो बच्चे भी सवार थे।

इस सप्ताह के शुरु में ‘मरकरी न्यूज’ की खबर के अनुसार, कैलिफोर्निया के चिकित्सा बोर्ड के एक प्रस्ताव के जरिए पटेल पर विशेषकर उसके जमानत पर रिहा होने की स्थिति में, मरीजों को देखने पर रोक लगाई गई है। इस प्रस्ताव पर सैन मेटो काउंटी सुपीरियर कोर्ट के न्यायाधीश रैशेल होल्ट ने सुनवाई के दौरान मंजूरी दी है।

इस सप्ताह अदालत में सुनवाई के दौरान नियामकों ने इस कदम को आवश्यक बताया और दलील दी कि चिकित्सकीय पेशे में दवाओं के सुरक्षित इस्तेमाल की जरूरत को देखते हुए पटेल से ‘‘लोगों को खतरा हो सकता है’’।

चिकित्सकीय बोर्ड ने प्रस्ताव में कहा कि ‘‘प्रतिवादी के आपराधिक कृत्य को देखते हुए जन सुरक्षा के मद्देनजर उसके चिकित्सकीय पेशे को जारी रखने और मरीजों को दवाएं लिखने पर रोक लगाई जानी चाहिए।’’

नियामकों ने घटना के बाद बचाई गई पटेल की पत्नी द्वारा की गई टिप्पणियों का भी हवाला दिया। रिपोर्ट में कहा गया है कि पटेल की पत्नी ने एक आपातकालीन कार्यकर्ता से कहा कि पटेल ने ऐसा ‘‘जानबूझकर’’ किया था और वह कार से उतर गया था।

पासाडेना, कैलिफोर्निया का निवासी पटेल गिरफ्तारी के बाद से सैन मेटो काउंटी जेल में बंद हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\