सरकारी टीवी ने देश के परमाणु विभाग के एक बयान का जिक्र करते हुए कहा कि दो ईरानी परमाणु वैज्ञानिकों पर प्रतिबंध लगाने का अमेरिका का फैसला यह संकेत देता है कि अमेरिका अपना शत्रुतापूर्ण रुख जारी रखे हुए है।
बयान में कहा गया है कि प्रतिबंधों के कारण वे अपनी कोशिशें पहले की तुलना में कहीं अधिक बढ़ा देंगे।
बयान में कहा गया है कि प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करते हैं।
बुधवार को अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने ईरान की परमाणु ऊर्जा संगठन के दो अधिकारियों--माजिद आगा और अमजद साजगर पर प्रतिबंध लगा दिया था। ये लोग परमाणु संवर्द्धन के लिये सेंट्रीफ्यूग का विकास एवं उत्पादन करने में शामिल थे।
यह भी पढ़े | पाकिस्तान में COVID-19 के मामले 64,000 के पार, संक्रमण से हुई मृतकों की संख्या 1,317.
ईरान के साथ विश्व के शक्तिशाली देशों द्वारा किये गये परमाणु समझौते से अमेरिका 2018 में अलग हो गया था।
एपी सुभाष शाहिद
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)