
सहारनपुर, 10 जून उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक प्राथमिक विद्यालय के परिसर में एक युवक का पेड़ से लटका हुआ शव बरामद किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी)-ग्रामीण सागर जैन ने बताया कि बेहट क्षेत्र के ग्राम मिल्को नानौली के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में मंगलवार को सफाईकर्मी जब सफाई करने पहुंचा तो उसने पेड़ से लटका हुआ एक शव देखा। सफाईकर्मी ने आस-पास के ग्रामीणों को बुलाया जिसके बाद ग्रामीणों ने इस बारे में पुलिस को सूचित किया।
एसपी ने बताया कि मृतक की पहचान ग्राम मिल्को नानौली निवासी 30 वर्षीय मित्ता के रूप में की गई है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और शव को पेड़ से नीचे उतारा।
उन्होंने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है।
मृतक के परिजनों ने कुछ आरोप लगाए हैं जिसकी जांच कराई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)