
सुलतानपुर (उप्र), सात फरवरी सुलतानपुर जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र में अयोध्या-प्रयागराज रेल खंड पर रेलवे पटरी पर शुक्रवार शाम को 17 वर्षीय एक छात्रा का शव मिला।
छात्रा सलीमपुर ग्रेंट गांव की रहने वाली थी।
पुलिस के मुताबिक, छात्रा एक स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा थी और सुबह घर से स्कूल के लिए निकली थी।
उसने बताया कि शुक्रवार को रेलवे पटरी पर छात्रा का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला।
थाना प्रभारी कूरेभार शारदेंदु दुबे ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है और छात्रा के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)