UP: दुष्कर्म पीड़िता की 12 दिन बाद इलाज के दौरान मौत
पीलीभीत के माधोटांडा क्षेत्र में कथित तौर पर दुष्कर्म के बाद आग के हवाले की गई दलित किशोरी की 12 दिन बाद सोमवार को इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हो गई.
पीलीभीत (उप्र), 19 सितंबर: पीलीभीत के माधोटांडा क्षेत्र में कथित तौर पर दुष्कर्म के बाद आग के हवाले की गई दलित किशोरी की 12 दिन बाद सोमवार को इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हो गई.
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु ने बताया कि पीड़िता की लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. उन्होंने कहा कि परिजन शव लेकर गांव के लिए रवाना हो गए हैं. UP के बिजनौर में लड़कियों के जाल मे फंसाकर पैसा वसूलने वाला गैंग का भंडाफोड़ 4 बदमाशों को दबोचा.
प्रभु ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है. गांव में एहतियात के तौर पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि गत सात सितंबर को माधोटांडा क्षेत्र के एक गांव में राजवीर और ताराचंद नामक युवकों ने घर में घुस कर 16 वर्षीय दलित लड़की से कथित दुष्कर्म किया था. उसके बाद दोनों ने डीजल डालकर किशोरी को जला दिया था.
अधिकारी ने कहा कि लड़की को पहले पीलीभीत जिला अस्पताल और फिर लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां आज उसकी मृत्यु हो गई.
प्रभु ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर दो घंटे के अंदर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.
उन्होंने बताया कि पीड़िता की मृत्यु के बाद अब मुकदमे में हत्या की धारा बढ़ाई जाएगी और उनके खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की जाएगी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)