नई दिल्ली, 19 जून: राष्ट्रीय महिला आयोग (National Women Commission) ने उत्तर प्रदेश पुलिस से कहा है कि महिलाओं के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक बयान देने के लिए भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद (Chandra Shekhar Azad) के खिलाफ कार्रवाई की जाए. राज्य के पुलिस महानिदेशक एच सी अवस्थी को लिखे पत्र में महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने कहा कि आयोग ने इस मामले पर संज्ञान लिया है.
उन्होंने पत्र में कहा कि आजाद द्वारा किए गए ट्वीट में महिलाओं के खिलाफ ‘अभद्र और अपमानजनक’ बातें की गई हैं. रेखा ने कहा कि इस मामले में जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत कार्रवाई करने का आग्रह किया जाता है ताकि भविष्य में ऐसे अपराध नहीं हों.
यह भी पढ़ें: हैदराबाद में गिरफ्तारी के बाद चंद्रशेखर आजाद का KCR पर हमला, कहा- तेलंगाना में तानाशाही चरम पर
उधर, आजाद ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा, "स्पष्ट कर दूं कि यह ट्विटर अकाउंट फरवरी 2018 में बना है और मैं सितंबर 2018 में जेल से रिहा हुआ हूं. किसी कार्यकर्ता ने मुझे यह अकाउंट दिया. बाबा साहेब का सिपाही हूं और बहन बेटियों का सम्मान सर्वोपरि है. ट्वीट बहुत ही गलत हैं. मैं अकाउंट में सुधार कर रहा हूं."