प्रतापगढ़ (उप्र) आठ, जून प्रतापगढ़ जिले में जमीयत उलमा हिंद के एक स्थानीय पदाधिकारी की शनिवार को सिर पर लोहे की रॉड से वार कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना जेठवारा थाना क्षेत्र में हुई।
पुलिस ने बताया कि ऐसा संदेह है कि जमीयत उलमा हिंद-प्रतापगढ़ के महासचिव मौलाना फारूक (65) पर रुपयों के लेन-देन के विवाद में हमला किया गया।
कादीपुर गांव में मदरसा संचालित करने वाले फारूक ने चंद्रमणि तिवारी को जमीन खरीदने के लिए पैसे दिए थे। पुलिस ने बताया कि हालांकि, तिवारी ने वह प्लॉट किसी और को बेच दिया।
शनिवार सुबह जब फारूक सोनपुर गांव में तिवारी के घर गया तो उस पर हमला कर दिया गया और उसके सिर पर लोहे की रॉड से वार किया गया। उसने बताया कि सिर में चोट लगने से फारूक की मौत हो गई।
उसने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)