शाहजहांपुर, 25 जनवरी उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक दलित छात्र की अन्य छात्रों के एक समूह ने कथित तौर पर पिटाई की। दलित छात्र ने एक महीने पूर्व कुछ छात्रों को जूते पहनकर ‘‘भारत माता’’ की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने से रोका था।
पुलिस ने इस मामले में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने कहा कि अर्जुन राणा नाम के एक दलित छात्र पर शाहबाज यादव और सूर्यांश ठाकुर नाम के विद्यार्थियों के नेतृत्व में छात्रों के एक समूह द्वारा हमला किया गया था। यह घटना सोमवार को पीजी ग्राउंड पर हुई।
इस घटना का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इस मामले में दर्ज शिकायत के मुताबिक, अर्जुन राणा ने पिछले महीने शाहबाज, सूर्यांश और कुछ अन्य छात्रों को जूते पहनकर ‘‘भारत माता’’ की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने से रोका था।
संजय कुमार ने कहा कि पुलिस को मिली शिकायत में आरोप लगाया गया है कि शाहबाज और सूर्यांश इस घटना के बाद से गुस्से में थे और उन्होंने 20 अन्य छात्रों के साथ मिलकर राणा पर सोमवार को हमला किया।
इस हमले में राणा घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY