G-20 International Yoga Festival: 25 मार्च से वृंदावन में आयोजित होगा जी-20 अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव, मोटा अनाज मेला
वृंदावन में 25 मार्च से तीन दिवसीय जी-20 अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव और मोटा अनाज मेला 2023 का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम के संयोजक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इसका उद्देश्य योग को बढ़ावा देना और युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है.
मथुरा (उप्र), 25 मार्च : वृंदावन में 25 मार्च से तीन दिवसीय जी-20 अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव और मोटा अनाज मेला 2023 का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम के संयोजक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इसका उद्देश्य योग को बढ़ावा देना और युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है.
दिल्ली बार काउंसिल के पूर्व मानद सह-अध्यक्ष और कार्यक्रम के संयोजक डॉ. विष्णु शर्मा ने पत्रकारों से कहा, ‘‘कार्यक्रम को सार्थक बनाने के लिए प्रसिद्ध गणमान्य व्यक्तियों और विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है.’’ यह भी पढ़ें : Bihar Shocker: सनकी युवक ने अपनी ताकत साबित करने के लिए 13 साल की बच्ची का किया रेप
उन्होंने कहा कि नदी को साफ रखने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने को लेकर एक दिवसीय यमुना स्वच्छता कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा.
संयोजक ने कहा कि युवाओं को मोटे अनाज और अन्य अनाज जैसे चना, बाजरा आदि की उपयोगिता से भी अवगत कराया जाएगा.