Ghaziabad Fire Breaks: UP के गाजियाबाद में घर के अंदर रखे फोम में आग लगने से 5 लोगों की मौत

गाजियाबाद जिले के लोनी इलाके में एक मकान में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई.

Fire Representative Image (Photo Credit: Pexels)

गाजियाबाद (उप्र), 13 जून : गाजियाबाद जिले के लोनी इलाके में एक मकान में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई. सहायक पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र स्थित एक मकान में आग लग गई. आग मकान की नीचे की मंजिल में लगी और ऊपर मौजूद लोग उसमें फंस गए. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझायी.

कुमार ने बताया कि इस घटना में दो बच्चों समेत कुल पांच लोगों की मृत्यु हो गई तथा कुछ अन्य लोग झुलसकर घायल भी हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि मरने वालों में नाजरा (26), उसकी बेटी इकरा (सात), सैफुल रहमान (35), परवीन (28) और मोहम्मद फैज (सात माह) शामिल हैं. यह भी पढ़ें : पुणे कार दुर्घटना मामला: किशोर की हिरासत 25 जून तक के लिए बढ़ाई गई

आग लगने के कारणों के बारे में कुमार ने बताया कि कुछ लोगों का कहना है कि घर के अंदर भारी मात्रा में फोम रखा हुआ था और शॉर्ट सर्किट से अचानक लगी आग फोम की वजह से पूरे घर में फैल गई, जिससे वहां मौजूद लोग बाहर नहीं निकल सके.

उन्होंने बताया कि घटना के असल कारणों का पता जांच के बाद ही लग पाएगा.

Share Now

\