देश की खबरें | उप्र : बरेली में पांच बंदरों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

बरेली, 10 जून उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पांच बंदरों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बंदरों के शरीर पर गंभीर चोटें पाई गयी हैं।

पुलिस के अनुसार बरेली जिले के किला थाना क्षेत्र के चावल मंडी में सोमवार को पांच बंदरों की मौत हो गयी। कुछ लोग इस बात का अंदेशा जता रहे थे कि उनकी मौत जहर से हुई है लेकिन मंगलवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि बंदरों को जहर नहीं दिया गया था, बल्कि उनके शरीर पर गहरी चोटों के निशान मिले हैं। कुछ बंदरों की हड्डियां टूटी हुई थीं और कई बंदरों के अंदरूनी अंग बुरी तरह क्षतिग्रस्त पाए गए।

किला थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राजेश कुमार ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में जहर जैसी कोई बात नहीं पाई गई है। बंदरों के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं और पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। इस मामले में स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि बंदरों को किसने और क्यों मारा, लेकिन इस घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है।

दरअसल, किला चावल मंडी में बंदरों की संख्या बीते कुछ समय से लगातार बढ़ती जा रही है। व्यापारी और स्थानीय लोग कई बार शिकायत कर चुके थे कि बंदर दुकानदारी में नुकसान पहुंचा रहे हैं। सोमवार दोपहर अचानक खबर आई कि एक गल्ला व्यापारी की दुकान के पीछे चार-पांच बंदर बेहोशी की हालत में पड़े हुए हैं। यह खबर फैलते ही अफवाह उड़ी कि बंदरों को जहर देकर मारा गया है। इसके बाद मौके पर व्यापारियों की भीड़ जुट गई।

पुलिस ने बताया कि अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)