देश की खबरें | उप्र : प्रतापगढ़ में तीन अलग-अलग पुलिस मुठभेड़ में पांच आरोपी गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में सोमवार की रात तीन अलग-अलग मुठभेड़ में पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
प्रतापगढ़, 29 जुलाई उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में सोमवार की रात तीन अलग-अलग मुठभेड़ में पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने मंगलवार को बताया कि जिले के थाना जेठवारा के अंतर्गत सोमवार की रात बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए जिन्हें गिरफ्तार कर दो तमंचे और कारतूस बरामद किए गए।
उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान रियाज अहमद और आतिफ़ हुसैन के रूप में हुई है और ये दुष्कर्म के मुकदमे में वांछित थे।
राय ने बताया कि इसी तरह, सोमवार की रात थाना महेशगंज पुलिस के साथ मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से एक अन्य बदमाश घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक तमंचा बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि आरोपी अंशु दूबे ने 30 जून को जैतापुर में एक व्यक्ति से कथित तौर पर लूट की घटना को अंजाम दिया था। अंशु के खिलाफ प्रतापगढ़, भदोही और प्रयागराज में संगीन अपराध में कुल तीन मामले पंजीकृत हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र लाल ने बताया कि सोमवार की रात थाना फतनपुर की पुलिस ने एक मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया और इनके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की।
लाल ने बताया कि 28 जुलाई को इन आरोपियों- रवि सिंह उर्फ बंटी और उसके साथी आकाश उर्फ रचित सिंह ने थाना फतनपुर क्षेत्र के कैलीडीह नहर पुलिया के निकट एक व्यक्ति को मारा पीटा था जिसके संबंध में पुलिस ने नामजद अभियोग पंजीकृत किया है। रवि सिंह के खिलाफ प्रयागराज और प्रतापगढ़ में 12 मुकदमे, जबकि रचित सिंह के खिलाफ चार मुकदमे पंजीकृत हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)