ताजा खबरें | उप्र चुनाव : ईवीएम पर दूरबीन से नजर रखने वाला सपा उम्मीदवार हारा

Get latest articles and stories on Latest News at LatestLY. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) का वह उम्मीदवार हार गया, जो मतगणना से पहले अतिरिक्त सतर्कता बरतता था और दूरबीन के जरिये स्थानीय निर्वाचन कार्यालय पर नजर रखता था। आधिकारिक चुनावी नतीजों से यह बात सामने आई है।

नोएडा, 11 मार्च उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) का वह उम्मीदवार हार गया, जो मतगणना से पहले अतिरिक्त सतर्कता बरतता था और दूरबीन के जरिये स्थानीय निर्वाचन कार्यालय पर नजर रखता था। आधिकारिक चुनावी नतीजों से यह बात सामने आई है।

योगेश वर्मा ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की हस्तिनापुर विधानसभा सीट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था। निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, उन्हें हस्तिनापुर में भाजपा प्रत्याशी और मौजूदा विधायक दिनेश खटिक के हाथों 7,312 मतों के अंतर से हार झेलनी पड़ी है।

वेबसाइट के अनुसार, वर्मा को लगभग एक लाख (43.55 फीसदी), जबकि खटिक को 1.07 लाख (46.72 प्रतिशत) वोट हासिल हुए हैं।

चुनाव बाद के सर्वेक्षणों के रुझानों और नौ मार्च को उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर ईवीएम के साथ छेड़छाड़ के आरोपों के बीच वर्मा को खुली जिप्सी में बैठकर दूर से ही स्ट्रांग रूम पर नजर रखने के लिए दूरबीन का इस्तेमाल करते हुए देखा गया था।

हस्तिनापुर में भले ही वोटों की गिनती के दौरान या उससे पहले ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की कोई शिकायत नहीं मिली थी, लेकिन वर्मा उनकी अतिरिक्त सतर्कता से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद चर्चा में आ गए।

हस्तिनापुर सीट से एक अन्य लोकप्रिय उम्मीदवार अभिनेत्री से राजनेता बनीं कांग्रेस की अर्चना गौतम थीं, जो चुनावी लड़ाई में कहीं ठहरती नहीं दिखाई दीं।

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, अर्चना को 1,519 (0.66 प्रतिशत) वोट मिले, जबकि बसपा के संजीव कुमार के खाते में 14,240 वोट गए और वह हस्तिनापुर में किस्मत आजमाने वाले कुल आठ उम्मीदवारों में तीसरे स्थान रहे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\