देश की खबरें | उप्र : व्यक्ति की गला रेतकर हत्या
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. शामली जिले के आदर्श मंडी क्षेत्र में एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
मुजफ्फरनगर (उप्र), 27 अप्रैल शामली जिले के आदर्श मंडी क्षेत्र में एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के नगली गांव में शनिवार देर रात 45 वर्षीय एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मनोज के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
सिंह के मुताबिक पुलिस ने बबलू और भूपेंद्र नामक लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है, लेकिन दोनों आरोपी फरार हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मनोज के परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार वह दो युवकों के साथ पास के एक ट्यूबवेल परिसर में गया था, जहां उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई।
उन्होंने बताया कि हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)