Noida: नोएडा में अज्ञात महिला ने 13 वर्षीय बच्चे को खिलाया जहरीला पदार्थ, हालत गंभीर
नोएडा सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला गांव में 13 वर्षीय बच्चे के मुंह में एक महिला ने जबरन जहरीला पदार्थ डाल दिया, जिसकी वजह से उसकी तबीयत बिगड़ गई. बच्चे के परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
नोएडा (उप्र), 28 सितंबर : नोएडा सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला गांव में 13 वर्षीय बच्चे के मुंह में एक महिला ने जबरन जहरीला पदार्थ डाल दिया, जिसकी वजह से उसकी तबीयत बिगड़ गई. बच्चे के परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
सेक्टर 39 के थाना प्रभारी निरीक्षक यशपाल धामा ने बताया कि बरौला गांव निवासी नगमा का 13 वर्षीय बेटा गुलजार मंगलवार को अपने घर के बाहर खड़ा था, तभी वहां पर एक महिला आई. महिला ने बारात घर का पता पूछा और उसे बरात घर तक उसे पहुंचाने की गुजारिश की. जब गुलजार ने अनजान महिला के साथ वहां पर जाने से इनकार किया तो महिला ने उसकी गर्दन पकड़ कर, जबरन उसके मुंह में कोई जहरीला पदार्थ डाल दिया. यह भी पढ़ें : Noida: नोएडा में रिश्तेदार की नाबालिग बेटी का यौन उत्पीड़न करने का आरोपी व्यक्ति गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि बच्चे ने महिला के हाथ को अपने दांत से काट तथा उससे खुद को छुड़ाकर अपने घर की तरफ भागा. बच्चे के परिजनों ने उसे नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है. बच्चे के परिजनों ने महिला पर बच्चों को अगवा करने का आरोप लगाया है.