जयपुर, 10 जून केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भ्रष्टाचार व बेरोजगारी सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर शनिवार को राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा व उस पर तुष्टिकरण की नीति अपनाने का आरोप लगाया।
अलवर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में गोयल ने भ्रष्टाचार,बेरोजगारी, और विकास कार्यों को लेकर राजस्थान सरकार पर उदासीन होने का आरोप लगाया।
पार्टी के बयान के अनुसार गोयल ने कहा,‘‘ प्रश्नपत्र लीक कांड से बेरोजगार अपने आप को ठगा सा महसूस करता है, राजस्थान की कांग्रेस सरकार लोगों को पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं करवा पा रही। यह सरकार की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न है।’’ उन्होंने राज्य सरकार पर तुष्टिकरण का भी आरोप लगाया।
केंद्रीय मंत्री गोयल व सांसद पूनम महाजन शनिवार को अलवर में थे। उन्होंने अलवर लोकसभा क्षेत्र में केंद्र में नरेन्द्र मोदी सरकार के नौ वर्ष के कार्यकाल पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया।
गोयल ने जल जीवन मिशन, औद्योगिक विकास, उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत मिशन, वंदे भारत एक्सप्रेस, मजबूत विदेश नीति व आर्थिक नीतियों का जिक्र करते हुए बताया कि भारत की अर्थव्यवस्था पांचवें पायदान पर है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के सकारात्मक प्रयासों के बल पर अर्थव्यवस्था को तीसरे पायदान पर लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने संपूर्ण विश्व पटल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की बढ़ती हुई कामयाबी का जिक्र किया।
बैठक के बाद वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ भोजन पर चर्चा संपन्न हुई। गोयल ने शनिवार शाम को अलवर के उद्योगपतियों के साथ चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन में आयोजित संवाद कार्यक्रम में भाग लिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)