जरुरी जानकारी | यूनियन बैंक आईएसएआरसी में अपनी आठ प्रतिशत हिस्सेदारी धनसमृद्धि फाइनेंस को बेचेगा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) ने बुधवार को इंडिया एसएमई एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (आईएसएआरसी) में अपनी आठ प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की।
नयी दिल्ली, छह अप्रैल यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) ने बुधवार को इंडिया एसएमई एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (आईएसएआरसी) में अपनी आठ प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की।
यूबीआई ने शेयर बाजारों को भेजी गई एक सूचना में कहा है, ‘‘बैंक ने छह अप्रैल, 2022 को आईएसएआरसी में अपनी आठ प्रतिशत हिस्सेदारी धनसमृद्धि फाइनेंस को बेचने के लिए करार किया है।’’
समझौते के मुताबिक, हिस्सेदारी की बिक्री जरूरी नियामकीय मंजूरी हासिल करने के अधीन है।
आईएसएआरसी देश का पहला एआरसी है। इसे बड़ी संख्या में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और उपक्रमों का समर्थन हासिल है।
सिडबी, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक और सिडबी वेंचर कैपिटल लिमिटेड इसके प्रायोजकों में हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)