देश की खबरें | मकर संक्रांति से शुरू होने वाले शुभ समय में समान नागरिक संहिता लागू की जाएगी: धामी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कहा कि मकर संक्रांति से शुरू होने वाले शुभ समय के दौरान राज्य में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू की जाएगी।

देहरादून, 14 जनवरी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कहा कि मकर संक्रांति से शुरू होने वाले शुभ समय के दौरान राज्य में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू की जाएगी।

हालांकि, उन्होंने कोई निर्धारित तारीख नहीं बताई, लेकिन कहा कि इसकी घोषणा इसी महीने की जाएगी, क्योंकि कानून को जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए कर्मियों का प्रशिक्षण अंतिम चरण में है।

धामी ने कहा, ‘‘पूरे देश में मकर संक्रांति, लोहड़ी, पोंगल या बिहू जैसे विभिन्न नामों से आज मनाया जा रहा (सूर्य के) उत्तरायण होने से संबंधित त्योहार शुभ समय की शुरुआत का प्रतीक है, जिसमें सभी अच्छे काम किए जा सकते हैं। यूसीसी का कार्यान्वयन भी एक शुभ कार्य है। इसे इसी महीने उत्तरायणी के दौरान लागू किया जाएगा।’’

उन्होंने राज्य में 23 जनवरी को होने वाले शहरी स्थानीय निकाय चुनावों के मद्देनजर कैंट क्षेत्र में आयोजित एक बैठक से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘कानून को जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए कर्मियों का प्रशिक्षण अपने अंतिम चरण में है। आपको जल्द ही अच्छी खबर मिलेगी।’’

समान नागरिक संहिता लागू करना धामी द्वारा 2022 के विधानसभा चुनावों से पहले किया गया एक प्रमुख चुनावी वादा था। भाजपा ने लगातार दूसरी बार राज्य में सत्ता हासिल की है। यह उपलब्धि 2000 में राज्य के गठन के बाद से किसी अन्य दल ने हासिल नहीं की है।

उन्होंने कहा, ‘‘लोगों ने शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में लड़ने वाले सभी भाजपा उम्मीदवारों को वोट देकर उत्तराखंड में ट्रिपल इंजन की सरकार स्थापित करने का फैसला किया है। हम जहां भी पार्टी के लिए प्रचार करने जा रहे हैं, हमें लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि वे (लोग) एक बार फिर पार्टी के उम्मीदवारों को अपना आशीर्वाद जरूर देंगे।’’

धामी ने उत्तराखंड को राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए चुने जाने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 28 जनवरी को भव्य आयोजन का उद्घाटन करने पर सहमति जताने के लिए भी आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा, ‘‘हम भाग्यशाली हैं कि हमें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने का अवसर मिला है। प्रधानमंत्री 28 जनवरी को इसका उद्घाटन करेंगे। हम मेहमानों और प्रतिभागियों का स्वागत मिट्टी के दीये जलाकर दीपोत्सव के माध्यम से करेंगे।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\