देश की खबरें | देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मामले 2.14 लाख के पास पहुंचे
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 13 जनवरी भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मामले 2.14 लाख के करीब पहुंच गए हैं, जो कि कुल मामलों का 2.04 प्रतिशत है। यह संख्या पिछले 197 दिन में सबसे कम है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।

इससे पहले 30 जून 2020 को देश में उपचाराधीन लोगों की संख्या 2,15,125 थी।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘ उपचाराधीन मामले, कुल मामलों के 2.04 प्रतिशत हैं। यह पिछले 197 दिनों में सबसे कम है।’’

मंत्रालय ने बताया कि भारत में रोजाना सामने आने वाले नए मामलों में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।

आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 15,968 नए मामले सामने आए और इस दौरान 17,817 लोग संक्रमण मुक्त हुए।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘ संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या नए मामलों से अधिक होने के कारण, उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आ रही है।’’

आंकड़ों के अनुसार 1,01,29,111 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.51 प्रतिशत हो गई।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘ संक्रमण मुक्त हुए लोगों और उपचाराधीन मामलों के बीच 99,14,604 का अंतर है।’’

संक्रमण मुक्त हुए लोगों में से 81.83 प्रतिशत लोग 10 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से थे। केरल में सबसे अधिक 4,270, महाराष्ट्र में 3,282 और छत्तीसगढ़ में 1,207 लोग संक्रमण मुक्त हुए।

मंत्रालय ने बताया कि 74.82 प्रतिशत नए मामले सात राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से थे। केरल में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 5,507 मामले सामने आए। इसके बाद महाराष्ट्र में 2,936 और कर्नाटक में 751 नए मामले सामने आए।

आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 202 लोगों की मौत हुई, उनमें से 70.30 प्रतिशत लोग सात राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से थे।

उसने बताया कि महाराष्ट्र में 50, केरल में 25 और पश्चिम बंगाल में 18 लोगों की मौत वायरस से हुई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)