जरुरी जानकारी | अल्ट्राटेक सीमेंट को इंडिया सीमेंट में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल करने को मिली सीसीआई की मंजूरी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने शुक्रवार को अल्ट्राटेक सीमेंट के इंडिया सीमेंट में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल करने के 7,000 करोड़ रुपये से अधिक के सौदे को मंजूरी दे दी।

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने शुक्रवार को अल्ट्राटेक सीमेंट के इंडिया सीमेंट में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल करने के 7,000 करोड़ रुपये से अधिक के सौदे को मंजूरी दे दी।

नियामक ने अल्ट्राटेक से प्रस्तावित सौदे पर स्पष्टीकरण मांगने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया था, जिसके दो सप्ताह से भी कम समय में यह मंजूरी दी गई।

इस सौदे से अदाणी समूह से बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच अल्ट्राटेक सीमेंट को अपनी बाजार बढ़त को मजबूत करने में मदद मिलेगी।

सीसीआई ने एक बयान में कहा, “प्रस्तावित लेनदेन में अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड द्वारा इंडिया सीमेंट लिमिटेड की 32.72 प्रतिशत चुकता इक्विटी शेयर पूंजी के अधिग्रहण करने का प्रस्ताव है। यह अधिग्रहण इंडिया सीमेंट और श्री शारदा लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रवर्तकों और प्रवर्तक समूह के सदस्यों से किया जाएगा।”

इसके अलावा, निष्पक्ष व्यापार नियामक ने अल्ट्राटेक सीमेंट को खुली पेशकश के जरिए इंडिया सीमेंट्स की चुकता इक्विटी शेयर पूंजी का 26 प्रतिशत तक अधिग्रहण करने की भी मंजूरी दे दी है।

प्रतिस्पर्धा नियामक ने कहा, “भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड द्वारा इंडिया सीमेंट लिमिटेड के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।”

निष्पक्ष व्यापार नियामक को अगर लगता है कि किसी विलय या अधिग्रहण से भारत में बाजार प्रतिस्पर्धा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है, तो वह सीसीआई अधिनियम के तहत कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे 15 दिनों के भीतर जवाब देने को कहता है।

अल्ट्राटेक सीमेंट ने 28 जुलाई को 3,954 करोड़ रुपये के सौदे में प्रवर्तकों और उनके सहयोगियों से इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड (आईसीएल) में 32.72 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण की घोषणा की थी। इससे कंपनी को अत्यधिक प्रतिस्पर्धी और तेजी से बढ़ते दक्षिण भारतीय सीमेंट बाजार में अपनी उपस्थिति बढ़ाने में मदद मिलेगी।

इसके अलावा, अल्ट्राटेक ने शेयरधारकों से आईसीएल के 26 प्रतिशत शेयर हासिल करने के लिए 3,142.35 करोड़ रुपये की खुली पेशकश की भी घोषणा की है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\