Tariq Ahmed India Visit: भारत के साथ विज्ञान एवं नवोन्मेष के क्षेत्र में संबंध मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा ब्रिटेन
Tariq Ahmed India Visit (Photo Credit: Twitter)

लंदन, 27 मई: दक्षिण एशिया के लिए ब्रिटेन के विदेश मंत्री लॉर्ड तारिक अहमद चार दिवसीय यात्रा पर शनिवार को भारत पहुंचे और इस दौरान वह विज्ञान, अनुसंधान एवं नवोन्मेष के क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे. इस यात्रा में विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवोन्मेष पर ध्यान केंद्रित करना विश्वभर में इन क्षेत्रों में साझेदारी को मजबूत करने की ब्रिटेन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. यह भी पढ़ें: Australian politicians jealous of PM Modi: ऑस्ट्रेलिया में विपक्ष के नेता पीटर डटन ने किया बड़ा खुलासा, कहा- PM मोदी से जलते है ऑस्ट्रलियाई राजनेता

ब्रिटेन के विदेश कार्यालय ने कहा कि ब्रिटेन और भारत के संबंध मजबूत करना ब्रिटेन की विदेश नीति का अहम स्तम्भ है. लॉर्ड अहमद ने अपनी यात्रा से पहले कहा था, ‘‘ब्रिटेन और भारत विश्वसनीय साझेदार है, जो हमारे देशों एवं लोगों को निकटता से जोड़ने वाले अनूठे पुल से जुड़े हुए हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘भविष्य में भारत और ब्रिटेन के संबंधों के लिए 2030 रोडमैप की दिशा में काम करते हुए हम विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर अपने सहयोग को गहरा कर रहे हैं। दोनों देशों में नए नवोन्मेष ला रहे हैं.’’ तारिक की यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब भारत और ब्रिटेन एक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए)

पर बातचीत कर रहे हैं, जिससे व्यापारिक संबंध को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। दोनों देशों के बीच 2022 में 36 अरब ब्रिटिश पाउंड स्टर्लिंग का कारोबार हुआ था। एफटीए वार्ता का 10वां दौर पांच जून से नयी दिल्ली में शुरू होगा.

तारिक की राजस्थान की यात्रा दक्षिण एशिया के लिए ब्रिटेन के विदेश मंत्री के रूप में अपनी मां के जन्मस्थान जोधपुर की उनकी पहली यात्रा होगी। वह प्रतिष्ठित मेहरानगढ़ किले का दौरा करेंगे और महिला नेताओं के साथ शिक्षा, स्थिरता और लैंगिक समानता पर चर्चा करेंगे.

तारिक नयी दिल्ली ब्रिटिश काउंसिल और माइक्रोसॉफ्ट इंडिया द्वारा सह-विकसित ‘युवाओं के लिए अंग्रेजी दक्षता’ कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे, जो भारतीय युवाओं, विशेष रूप से युवा महिलाओं के लिए वैश्विक रोजगार के अवसरों को बढ़ाएगा. मंत्री भारत से स्वास्थ्य-प्रौद्योगिकी नवोन्मेषों को प्रोत्साहित करने के लिए ‘यूके-इंडिया हेल्थ-टेक बूट कैंप’ के विजेताओं की घोषणा करेंगे। तारिक अपनी यात्रा के अंत में हैदराबाद जाएंगे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)