देश की खबरें | उज्जैन : प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले पुलिस लाइन के हेलीपैड का किया जा रहा विस्तार

उज्जैन (मप्र), सात अक्टूबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 अक्टूबर को ‘महाकाल लोक’ का उद्घाटन करने उज्जैन आने के मद्देनजर यहां पुलिस लाइन स्थित एक हैलीपैड का विस्तार किया जा रहा है। प्रधानमंत्री का हेलिकॉप्टर इसी हैलीपैड पर उतरेगा। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

प्रधानमंत्री 11 अक्टूबर को उज्जैन के अपने दौरे पर 856 करोड़ रुपये की लागत वाली महाकालेश्वर मंदिर गलियारा विकास परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे जो मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से करीब 200 किमी दूर है।

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर की जा रही व्यवस्था की जानकारी रखने वाले एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, ‘‘ उज्जैन में पुलिस लाइन में कई हेलीपैड हैं, जिनमें से एक पर प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरेगा। उस हेलीपैड का विस्तार किया जा रहा है।’’

उन्होंने कहा कि हेलीपैड को चौड़ा करने से हेलीकॉप्टर को सुरक्षित तरीके से उतरने में आसानी होगी।

पुलिस लाइन परिसर में पिछले कुछ दिन से मजदूर हेलीपैड के नजदीक जमीन को समतल करते नजर आ रहे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि वैकल्पिक कार्यक्रम के अनुसार मोदी इंदौर हवाई अड्डे पर उतरेंगे और वहां से एक हेलीकॉप्टर से 11 अक्टूबर की शाम उज्जैन पहुंचेंगे।

उन्होंने बताया कि इसके बाद उनका काफिला महाकालेश्वर मंदिर परिसर पहुंचेगा जहां वह महाकाल गलियारा विकास परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे।

मूल आयोजन समिति के एक सदस्य ने बताया कि पुलिस लाइन स्थित हैलीपेड का विस्तार किया जा रहा है क्योंकि प्रधानमंत्री मंत्री का हेलिकॉप्टर बड़ा है और उनके साथ अन्य हेलीकॉप्टर भी होंगे। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी हेलीकॉप्टर से उज्जैन पहुंचेंगे।

इस परियोजना के निर्माण को लेकर शहर के लोग बहुत उत्साहित हैं क्योंकि इससे श्रद्धालुओं को भगवान शिव के 12 ‘ज्योतिर्लिंग’ में से एक महाकालेश्वर मंदिर में पहुंचने और पवित्र शिवलिंग के दर्शन करने में आसानी होगी।

हर साल बड़ी संख्या में दूर दूर से श्रद्धालु इस मंदिर में आते हैं।

मोदी के दौरे को लेकर अन्य तैयारियां भी चरम पर हैं। शहर में खंभों को रंग-बिरंगे झंडों से सजाया जा रहा है। हरि फाटक फ्लाइओवर को रोशनी से सजाया गया है और इसे स्थानीय लोगों के लिए सेल्फी प्वाइंट के रूप में बदल दिया गया है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री 11 अक्टूबर को शाम छह बजे ‘श्री महाकाल लोक’ को ‘महाकाल बाबा’ को समर्पित करेंगे।

‘महाकाल लोक’ के उद्घाटन से पहले चौहान ने दशहरा के दिन उज्जैन का दौरा किया और महाकालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की। उन्होंने ‘महाकाल की सवारी’ में भी हिस्सा लिया।

गौरतलब है कि करीब 900 मीटर लंबे गलियारे में बलुआ पत्थर से 108 खंभे बनाए गए हैं जिनके ऊपर त्रिशूल की आकृति उकेरी गई और उनके ऊपर भगवान शिव की ‘मुद्राएं’ बनाई गई है। गलियारे में फव्वारे लगाए गए हैं और बीच में भगवान की प्रतिमा स्थापित की गई है।

चौहान ने बृहस्पतिवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल की प्रोफाइल तस्वीर भी बदल दी और नयी तस्वीर में ‘श्री महाकाल लोक उज्जैन’’ के दो डिजिटल पोस्टर और क्रमश: महाकालेश्वर मंदिर और पवित्र शिवलिंग की तस्वीर है।

चौहान ने ट्वीट किया, ‘‘ पुण्य अवसर आया है, 11 अक्टूबर को हमारे प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी - श्री महाकाल महाराज को अर्पित करेंगे ‘श्री महाकाल लोक’। आइये, इस उत्सव के सहभागी बनें और अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल की डीपी व बैनर पर श्रद्धा भाव से श्री महाकालेश्वर की वंदना करें।,।। जय श्री महाकाल।।’’

मध्य प्रदेश के आवासीय और शहरी विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री उज्जैन में करीब दो से ढाई Ujjainघंटे बिताएंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को ‘‘ महाकाल महाराज का परम भक्त’’ करार दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)