उद्धव ठाकरे ने राज्यपाल कोश्यारी से मुलाकात की
जमात

मुंबई, एक मई महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से शुक्रवार को यहां राज भवन में मुलाकात की।

राज भवन से जारी एक बयान में बताया गया कि यह बैठक करीब 20 मिनट तक चली।

बैठक के दौरान, ठाकरे ने महाराष्ट्र राज्य के 60वें स्थापना दिवस के मौके पर राज्यपाल को बधाई दी और बदले में शुभकामनाएं स्वीकार की।

इस मुलाकात से पहले कल कोश्यारी ने भारतीय निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर उससे राज्य विधान परिषद में रिक्त नौ सीटों पर द्विवार्षिक चुनाव कराने का अनुरोध किया था ताकि ऊपरी सदन में ठाकरे के निर्वाचन की राह को सुगम बनाया जा सके।

कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर नौ रिक्त सीटों के लिए होने वाले द्विवार्षिक चुनाव को टाल दिया गया था।

ठाकरे ने पिछले साल 28 नवंबर को राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। संवैधानिक नियमों के अनुसार 27 मई तक उनका विधायक बनना जरूरी है।

राज्य मंत्रिमंडल ने राज्यपाल से ठाकरे को परिषद में नामित करने की दो बार अनुशंसा की थी क्योंकि उनके (राज्यपाल) द्वारा नामित की जाने वाली 12 में से दो सीटें रिक्त पड़ी थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)