देश की खबरें | नोएडा में सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. नोएडा सेक्टर 37 पुल के पास बुधवार देर रात एक तेज गति मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो कर पुल से नीचे गिर गई,जिससे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई
नोएडा (उप्र),पांच नवंबर नोएडा सेक्टर 37 पुल के पास बुधवार देर रात एक तेज गति मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो कर पुल से नीचे गिर गई,जिससे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बीती रात को इमरान (20) तथा जहीर खान (33) मोटरसाइकिल पर कालिंदी कुंज की तरफ से सेक्टर 37 महामाया फ्लाईओवर होते हुए कुलेसरा गांव की तरफ जा रहे थे।
यह भी पढ़े | MP By Election 2020: एमपी विधानसभा के उपचुनाव के कई हिस्सों के मतदान में महिलाओं की भरपूर हिस्सेदारी.
उन्होंने बताया कि सेक्टर 37 फ्लाईओवर पर वाहन चला रहे जहीर ने तेज गति से आगे चल रहे एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास किया, जिसकी वजह से उसकी मोटरसाइकिल एक अन्य मोटरसाइकिल से टकरा गई, तथा अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई।
उन्होंने बताया कि इस घटना में इमरान तथा जहीर खान की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रवक्ता ने बताया कि थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के यू-फ्लेक्स कंपनी के सामने बृहस्पतिवार सुबह मोटरसाइकिल पर जा रहे दो युवकों की मोटरसाइकिल आगे चल रही एक कार में टकरा गई।
उन्होंने बताया कि इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया वहीं दूसरे युवक की हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)