देश की खबरें | झोंपड़ी में आग लगने से दो साल के बच्चे की मौत

जयपुर, 24 फरवरी राजस्थान के उदयपुर जिले में एक झोपड़े में आग लगने से दो साल का बच्चा जिंदा जल गया जबकि उसका भाई घायल हो गया।

पुलिस के अनुसार, घटना बेकरिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम की है।

पुलिस ने बताया कि उदाराम गमेती और उनकी पत्नी काम के लिए खेत गए थे तभी उनके झोपड़ीनुमा घर में आग लग गई।

पुलिस के मुताबिक, इसमें दो साल का प्रवीण जिंदा जल गया, जबकि पांच साल का उसका भाई सिंगा किसी तरह बचकर बाहर निकल आया लेकिन वह घायल हो गया।

पुलिस ने कहा, "आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हैं।"

उन्होंने कहा कि मामले की आगे की जांच की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)