Tamil Nadu: तमिलनाडु में निर्माणाधीन इमारत की ज़मीन धंसने से दो मजदूरों की मौत

तमिलनाडु के उधगमंडलम जिले में रविवार को एक निर्माणाधीन इमारत की ज़मीन अचानक धंस जाने से उसके मलबे में दब कर दो मजदूरों की मौत हो गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

उधगमंडलम (तमिलनाडु), 9 अक्टूबर : तमिलनाडु के उधगमंडलम जिले में रविवार को एक निर्माणाधीन इमारत की ज़मीन अचानक धंस जाने से उसके मलबे में दब कर दो मजदूरों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, जिले के मच्छरेकोरई में एक इमारत में निर्माण कार्य चल रहा था और चार मजदूर वहां सफाई का काम कर रहे थे, तभी अचानक ज़मीन धंस गई.

उन्होंने बताया कि इस दौरान दो मजूदर अपनी जान बचा पाने में सफल रहे, लेकिन दो अन्य के मलबे में दबने की वजह से मौत हो गई. उन्होंने बताया कि राहत कार्य के लिए दमकलकर्मी मौके पर भेजे गये थे. शवों को मलबे से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है. यह भी पढ़ें : स्‍कूल प्रबंधक ने अपने विद्यालय की महिला शिक्षक को अश्‍लील तस्‍वीर भेजी, मामला दर्ज

इस बीच, नीलगिरी के जिलाधिकारी अमृत ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने यह पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए हैं कि निर्माण कार्य के लिए अनुमति ली गई थी, या नहीं. जिलाधिकारी ने कहा कि मजदूरों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Share Now

\