Noida: नोएडा में सोसाइटी के गार्ड से मारपीट करने वाली दो महिलाएं गिरफ्तार

फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर 121 स्थित अजनारा सोसाइटी में एक निजी सुरक्षा गार्ड से मारपीट करने की आरोपी तीन महिलाओं में दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मारपीट का से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया.

Noida: नोएडा में सोसाइटी के गार्ड से मारपीट करने वाली दो महिलाएं गिरफ्तार
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits : Pixabay)

नोएडा (उप्र), 9 अक्टूबर : फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर 121 स्थित अजनारा सोसाइटी में एक निजी सुरक्षा गार्ड से मारपीट करने की आरोपी तीन महिलाओं में दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मारपीट का से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. धिकारियों ने बताया कि शनिवार तड़के करीब एक बजे हुई घटना के वक्त दोनों के साथ मौजूद तीसरी महिला फरार है. सोसाइटी के निजी सुरक्षा गार्ड उज्ज्वल शुक्ला के साथ 30 साल से कम उम्र की इन तीनों महिलाओं का कथित तौर पर विवाद हो गया था.

इनकी पहचान दीक्षा और अंजलि तिवारी (दोनों बहनें) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उत्तराखंड की निवासी हैं, लेकिन सोसाइटी में किराए पर रहती हैं. वहीं तीसरी महिला काकुल अहमद ग्रेटर नोएडा (पश्चिम) के गौर सिटी-2 निवासी है. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (मध्य नोएडा) साद मियां खान ने कहा कि गार्ड की शिकायत पर उनके खिलाफ एक गैर-संज्ञेय रिपोर्ट (एनसीआर) दर्ज की गई है. यह भी पढ़ें : Domino’s Pizza में मिले कांच के टुकड़े, मुंबईकर ने ट्वीट में किया दावा

खान ने पीटीआई- को बताया, ‘‘दो आरोपियों को दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 151 के तहत एहतियात के तौर पर हिरासत में लिया गया है. उन्हें एक स्थानीय मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और 504 (जानबूझकर अपमान) के तहत चालान जारी किए गए.’’


संबंधित खबरें

ग्रेटर नोएडा में बीजेपी नेता अतीक पठान ने महिला और उसके बेटे को चप्पल और डंडे से पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार

पाकिस्तान से सावधान इंडिया! दुश्मन ने बदली रणनीति, पश्चिम एशिया से नेपाल होकर भारत पहुंच रहा ISI का जासूसी नेटवर्क

Bihar Shocker: सोनम रघुवंशी जैसा एक और मामला, औरंगाबाद में शादी के 45 दिन बाद पत्नी ने करवा दी पति की हत्या, मामा से करना चाहती थी शादी, गिरफ्तार

Fact Check: क्या शेफाली जरीवाला की मौत COVID-19 वैक्सीन से जुड़ी है? जानें ‘कांटा लगा’ फेम एक्ट्रेस की मौत के कारण को लेकर फर्जी दावों की सच्चाई

\