विदेश की खबरें | नेपाल में 4.7 तीव्रता के भूकंप के दो झटके आए, किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं : अधिकारी

काठमांडू, 18 अक्टूबर नेपाल में सोमवार को 4.7 तीव्रता के भूकंप के दो झटके महसूस किए गए, लेकिन किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। यह जानकारी राष्ट्रीय भूकंप शोध केंद्र के वरिष्ठ अधिकारियों ने दी।

मध्य नेपाल में सोमवार दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किए गए और इसका केंद्र काठमांडू से 114 किलोमीटर दूर सिंधुपाल चौक के पानफुंग इलाके में था।

अधिकारियों ने बताया, ‘‘मध्य नेपाल में आज (सोमवार) भूकंप के दो झटके आए। पहला झटका, जहां दोपहर एक बजकर 46 मिनट पर महसूस किया गया, वहीं दूसरा झटका इसके दस मिनट बाद एक बजकर 56 मिनट पर महसूस किया गया।’’

उन्होंने बताया, ‘‘दोनों झटके की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.7 थी। बहरहाल, झटकों के कारण किसी तरह के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है।’’

नेपाल में अप्रैल 2015 में 7.8 तीव्रता वाला विनाशकारी भूकंप आया था, जिसमें करीब नौ हजार लोगों की मौत हो गई थी और करीब 22 लोग घायल हो गए थे।

इसमें आठ लाख से अधिक घर और स्कूलों के भवन क्षतिग्रस्त हो गए थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)