Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एलओसी के निकट दो आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास रविवार को दो आतंकवादी मारे गए. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी.

भारतीय सेना का जवान (Photo Credits: Twitter)

श्रीनगर, 25 सितंबर : जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास रविवार को दो आतंकवादी मारे गए. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की पहचान की जा रही है. कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, “सेना और कुपवाड़ा पुलिस ने कुपवाड़ा के माछिल इलाके में नियंत्रण रेखा पर टेकरी नार के पास दो आतंकवादियों को मार गिराया.” यह भी पढ़ें : रोजाना 10 लाख आयुष्मान कार्ड वितरित करना सरकार का लक्ष्य : मांडविया

पुलिस ने कहा, “दो एके 47 राइफल, दो पिस्तौल और चार हथगोले बरामद किए गए हैं. विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.”

Share Now

\