देश की खबरें | जम्मू कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में बृहस्पतिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में ‘जैश-ए-मोहम्मद’ के दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
श्रीनगर, 24 दिसंबर जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में बृहस्पतिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में ‘जैश-ए-मोहम्मद’ के दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में एक की पहचान पाकिस्तानी नागरिक के रूप में की गई है।
पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद आज सुबह बारामूला जिले के करीरी क्षेत्र में वनिगाम पाईन में तलाश और घेराबंदी अभियान चलाया गया।
उन्होंने बताया कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चला दीं, जिस पर जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए।
प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने का मौका दिया गया, लेकिन उन्होंने सुरक्षा बलों की टीम पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि इसके बाद हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।
प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए एक आतंकवादी की पहचान विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार अबरार उर्फ लंगू के रूप में की गई है, जो कि एक पाकिस्तानी नागरिक था। दूसरे आतंकवादी की पहचान सोपोर निवासी अमीर सिराज के रूप में की गई है।
उन्होंने बताया कि ये आतंकवादी प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से संबद्ध थे।
प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस रिकार्ड के मुताबिक ये आतंकवादी आतंक से जुड़े कई मामलों में संलिप्त थे, जिनमें सुरक्षा बलों पर हमला और लोगों को प्रताड़ित करना भी शामिल है।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार एवं गोलाबारूद बरामद किए गए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)