विदेश की खबरें | चीनी इंजीनियरों को ले जा रही बस पर 2021 के हमले में शामिल दो आतंकी पाकिस्तान के पंजाब में ढेर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में 2021 के हमले के दो कथित मास्टरमाइंड शुक्रवार को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक पुलिस वैन पर हुए हमले में मारे गए।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

लाहौर, 11 अक्टूबर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में 2021 के हमले के दो कथित मास्टरमाइंड शुक्रवार को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक पुलिस वैन पर हुए हमले में मारे गए।

वर्ष 2021 में खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी कोहिस्तान जिले में दासू जलविद्युत संयंत्र के पास बस पर हुए हमले में नौ चीनी इंजीनियर और दो कर्मियों सहित कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई थी तथा कई अन्य घायल हो गए।

पंजाब पुलिस के आतंकवाद निरोधी विभाग (सीटीडी) के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "शुक्रवार को दासू बांध हमले में शामिल दो आतंकवादियों को उनके ही साथियों ने मार गिराया।"

उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय के खतरे के अलर्ट के आधार पर हमले के मास्टरमाइंड मुहम्मद हुसैन और अयाज सहित पांच आतंकवादियों को तथा तीन अन्य (सलीम खान, अबू बकर और लतीफुल्लाह) को एक जेल से दूसरी जेल में स्थानांतरित किया जा रहा था।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा कारणों के मद्देनजर उन्हें साहीवाल जेल से दो पुलिस वैन में स्थानांतरित किया जा रहा था, तभी अज्ञात आतंकवादियों ने अपने साथियों को छुड़ाने के लिए एक पुलिस वैन पर हमला कर दिया।

उन्होंने कहा, "गोलीबारी के परिणामस्वरूप दो आतंकवादी मोहम्मद हुसैन और अयाज के मारे गए तथा सीटीडी कर्मी हमले में सुरक्षित रहे।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\