देश की खबरें | राजस्‍थान रिश्‍वतखोरी के मामले में दो एसडीएम गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो (एसीबी) ने बुधवार को राज्‍य के दो उपखंड अधिकारियों (एसडीएम) को रिश्‍वतखोरी के मामले में गिरफ्तार कर लिया। इन अधिकारियों के कार्यालय और आवास की तलाशी ली जा रही है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जयपुर, 13 जनवरी भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो (एसीबी) ने बुधवार को राज्‍य के दो उपखंड अधिकारियों (एसडीएम) को रिश्‍वतखोरी के मामले में गिरफ्तार कर लिया। इन अधिकारियों के कार्यालय और आवास की तलाशी ली जा रही है।

ब्‍यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की जयपुर देहात इकाई ने दौसा के एसडीएम पुष्कर मित्‍तल को परिवादी से पांच लाख रूपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, वहीं बांदीकुई की एसडीएम पिंकी मीणा को 10 लाख रूपये रिश्वत मांगते हुए गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि इसी तरह एक दलाल नीरज मीणा को दौसा के पुलिस अधीक्षक के नाम से 38 लाख रूपये रिश्वत राशि की मांगने पर गिरफ्तार किया गया ।

सोनी ने बताया कि उन्हें दौसा जिले में राजमार्ग निर्माण करने वाली कम्पनी के मालिक ने शिकायत दी कि काश्तकारों की भूमि अधिग्रहण व मुआवजा देकर भूमि सड़क निर्माण हेतु सुपुर्द करने के एवज में तथा निर्माण कार्य में रूकावट नहीं डालने के लिए दोनों एसडीएम और ? पुलिस अधिकारियों द्वारा रिश्वत मांगी जा रही है और ऐसा नहीं करने पर परेशान किया जा रहा है।

शिकायत का सत्यापन करने के बाद एसीबी की अलग अलग टीमों ने एक साथ कार्रवाई करते हुए आरोपी एसडीएम पुष्कर मित्‍तल को पांच लाख रूपये रिश्वत राशि लेते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार किया। वहीं उपखण्ड अधिकारी बांदीकुई पिंकी मीणा को 10 लाख रूपये की रिश्वत राशि की मांग किये जाने पर गिरफ्तार किया गया है।

सोनी ने बताया कि कम्पनी के मालिक से ही दौसा के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल के नाम से दलाल नीरज मीणा द्वारा चार लाख रूपये मासिक बंधी एवं प्रति एफआईआर में मामला रफा-दफा करने की एवज में 10 लाख रूपये की मांग की गयी। दलाल कुल मिलाकर 38 लाख रुपए बतौर रिश्‍वत मांग रहा था। इस पर दलाल को गिरफ्तार किया गया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीमों द्वारा आरोपियों के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है।

पृथ्‍वी कुंज

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\