पाकिस्तान में बम विस्फोट में प्राइवेट स्कूल के 2 टीचर की मौत, मामले में जांच शुरू

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. अफगानिस्तान की सीमा से सटे पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी प्रांत में सड़क किनारे बम फटने से स्कूल के दो अध्यापकों की मौत हो गई।

प्रतिकात्मक तस्वीर (फ़ाइल फोटो )

पेशावर: अफगानिस्तान की सीमा से सटे पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी प्रांत में सड़क किनारे बम फटने से स्कूल के दो अध्यापकों की मौत हो गई. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बजुआर जिले के डामाडोल क्षेत्र में दो शिक्षक बाइक पर जा रहे थे जब एक नहर के पास विस्फोट हुआ.  स्थानीय लोगों के अनुसार विस्फोट के कारण एक निजी स्कूल में अध्यापक अब्दुर्रहमान और सरकारी स्कूल में अध्यापक इस्माईल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने घटना के संबंध में जांच शुरू कर दी है.  अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन तालिबान अकसर ऐसे हमलों को अंजाम देता रहता है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\