Uttar Pradesh: फतेहपुर में पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरे गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले की बिंदकी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

फतेहपुर (उप्र), 17 अक्टूबर : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर जिले की बिंदकी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि शनिवार रात करीब 10 बजे पुलिस दल बिंदकी कोतवाली के शहबाजपुर गांव के समीप गश्त पर था,तभी उन्हें फतेहपुर की ओर से एक कार आती दिखाई दी. पुलिस दल ने कार को रोकने का इशारा किया,जिसपर कार सवार लोगों ने पुलिसकर्मियों पर गोलियां चला दीं.

उन्होंने बताया कि पुलिस दल ने इसकी सूचना नियंत्रण कक्ष को दी,जिसके बाद बिंदकी कोतवाली पुलिस ने डीघ गांव की नहर पुलिया के पास कार सवार बदमाशों को घेर लिया और दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जिनकी पहचान सनी यादव (24) और आशीष (25) के रूप में की गई. यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले में मारे गए सहारनपुर के कारीगर के घर पहुंचे जन प्रतिनिधि

सिंह ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है और उनका सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

उन्होंने बताया कि अंधेरे का फायदा उठाकर एक बदमाश भाग गया, जिसकी तलाश की जा रही है. गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से चार अक्टूबर को खजुहा कस्बे से बुकिंग के बहाने लूटी गई कार भी बरामद हुई है.

Share Now

\