देश की खबरें | मुठभेड़ के बाद दो लुटेरे गिरफ्तार, सोने के जेवर बरामद

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. साहिबाबाद पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद दो अंतरराज्यीय चेन झपटमारों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

गाजियाबाद, 29 अगस्त साहिबाबाद पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद दो अंतरराज्यीय चेन झपटमारों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

यहां जामा मस्जिद के चांदनी महल इलाके के निवासी आरोपी शाहनवाज (39) और साहिबाबाद में शहीद नगर के शमीम (27) को मुठभेड़ में पैरों में गोलियां लगीं।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रात करीब 11 बजे शालीमार गार्डन के शिव चौक पर विशेष जांच अभियान शुरू किया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने लोनी रोड पर शालीमार गार्डन के एक तिराहे पर लाल मोटरसाइकल को रुकने का इशारा किया लेकिन मोटरसाइकल चालक ने बाइक को दूसरी तरफ मोड़ दिया। पुलिस ने संदिग्धों का पीछा किया जिन्होंने पुलिसकर्मियों पर गोलियां चला दी।

पुलिस ने उन्हें घेर लिया और वे वहां से पैदल फरार होने की फिराक में थे। उन्होंने पुलिस पर दोबारा गोली चलाई।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और उनके पैरों में गोली मारी। उन्होंने बताया कि दोनों को पास के एक अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया।

एसपी ने बताया कि उनके पास से दो देशी कट्टे, चार कारतूस और कई खोके, सोने की 10 चेन, एक ब्रेसलेट, एक अंगूठी और अपराध में इस्तेमाल मोटरसाइकल जब्त की गई।

उन्होंने बताया कि दोनों ने बंदूक की नोंक पर महिलाओं से जेवरात लूटने का जुर्म स्वीकार किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\