देश की खबरें | दिल्ली में लूटपाट की योजना बना रहे दो व्यक्ति गिरफ्तार
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 14 नवंबर राष्ट्रीय राजधानी के रोहिणी क्षेत्र में दो व्यक्तियों को लूटपाट की योजना बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | Uttar Pradesh: योगी मंत्रिमंडल का जल्द हो सकता है विस्तार!.

उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान राहुल कुमार (27) और सुमित (24) के रूप में की गई है और दोनों प्रेम नगर के निवासी हैं।

पुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात को कांस्टेबल बाबू राम और दिल्ली होमगार्ड के कांस्टेबल परिमल के. राय प्रेम नगर क्षेत्र में गश्त लगा रहे थे जब उन्होंने आरोपियों को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़े | Maharashtra: उद्धव सरकार का बड़ा फैसला, राज्य में 16 नवंबर से सभी धार्मिक स्थल खोलने की मिली इजाजत, श्रद्धालुओं को मास्क पहनना होगा अनिवार्य.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों अधिकारी जब बुध बाजार रोड के पास पहुंचे तो उन्होंने चार लोगों को एक दूसरे पर चिल्लाते हुए देखा।

कांस्टेबल राम ने जब उन व्यक्तियों की तलाशी शुरू की तब उन्होंने पुलिस के साथ हाथापाई शुरू कर दी।

पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) पी के मिश्रा ने कहा, “राम ने कुमार को पकड़ लिया जिसके बाद उसके साथी मेहरबान ने देसी कट्टा निकाल लिया और धमकी देने लगा। इस बीच कुमार, राम की पकड़ से छूट गया और उसने उस पर गोली चलाई। सौभाग्य से कांस्टेबल को गोली नहीं लगी।”

राम ने कुमार के पैर पर गोली मारी और तीन अन्य व्यक्ति भाग निकलने में कामयाब रहे।

डीसीपी ने कहा कि बाद में कुमार से मिली जानकारी के आधार पर सुमित को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

मिश्रा ने कहा कि पूछताछ में कुमार और सुमित ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर सुल्तानपुरी और मंगोलपुरी में लूटपाट की योजना बना रहे थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)